हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद जोगिंदर के अध्यक्ष पद पर प्रेरणा ज्योति ने ली शपथ, उपाध्यक्ष पद पर अजय धरवाल को दिलाई गई शपथ

नगर परिषद जोगिंदर नगर में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति और उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने पद और गोपिनियता की शपथ ली. दो साल के कार्यकाल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद 10 मई को नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया था.

Joginder nagar news
जोगिंदर नगर परिषद अध्यक्ष पद पर प्रेरणा ज्योति ने ली शपथ

By

Published : Jun 12, 2023, 9:01 PM IST

मंडी:नगर परिषद जोगिंदर नगर में करीब दो महीने तक चले सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की खाली पड़ी कुर्सियों को दो नए चेहरे मिल गए. दरअसल, सोमवार को एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति और उपाध्यक्ष अजय धरवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि अप्रैल महीने की 11 तारीख को नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद 10 मई को नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया था. जिसमें जिसमें प्रेरणा ज्योति को एक बार फिर अध्यक्ष व अयज धरवाल को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

दो वर्ष के कार्यकाल में दो बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव:बता दें कि नगर परिषद के मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है. जनवरी 2021 में हुए शहरी निकायों के चुनावों में जोगिंदर नगर के 7 वार्डों वाले इस नगर परिषद में 4 पार्षद कांग्रेस के जीत कर आए थे. उस समय कांग्रेस समर्थित ममता कपूर अध्यक्ष और अजय धरवाल उपाध्यक्ष बने थे. लेकिन एक वर्ष के भीतर ही कांग्रेस समर्थित एक पार्षद ने भाजपा का साथ थे दिया. जिस कारण इन दोनो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था.

प्रेरणा ज्योति को मिल रहा आजाद चुनाव जीतने का फायदा:अविश्वास प्रस्ताव के बाद आजाद चुनाव अध्यक्ष पद पर प्रेरणा ज्योति जीती थी. जबकि प्याद चंद उपाध्यक्ष बने थे. लेकिन इनका कार्यकाल भी एक साल ही चल पाया. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ इन्हें भी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. एक वर्ष के अंतराल के बाद दूसरी उपाध्यक्ष की कमान कांग्रेस समर्थित पार्षद अजय धरवाल के हाथों में आई है. वहीं. प्रेरणा ज्योति को आजाद चुनाव जीतने का फायदा दोनों पार्टियों में मिल रहा है. प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष के पद पर ही काबिज रहेगी. नगर परिषद जोगिंदर नगर को एक बार फिर से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलने से शहर में रुके विकास कार्यों को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:जोगिंदर नगर परिषद अध्यक्ष पद खाली, उपाध्यक्ष के खिलाफ भी हुआ अविश्वास प्रस्ताव पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details