करसोग: बाल विकास परियोजना वृत केलोधार के तहत आंगनबाड़ी केंद्र धार में पोषण माह मनाया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों एवं महिलाओं के उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पोषाहार के बारे में जानकारी दी.
इस अभियान के तहत बच्चों को बौनापन, कुपोषण रोग, रक्त हीनता, कम वजन आदि समस्याओं को दूर करने के बारे बताया गया. पोषाहार अभियान का उद्देश्य राज्य में कुपोषण को दूर करना है. इस अवसर पर महिलाओं ने घर से अलग अलग पकवान तैयार करके लाये थे.
यही नहीं महिलाओं ने घर पर उगाई गई सब्जियों का भी स्टाल लगाया. जिसमें घीया, भिंडी, बेंगन, आलू, करेला, खीरा व शिमला मिर्च आदि सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई. गर्भवती महिलाओं सहित धात्री महिलाओं को घर की सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग में लाने की सलाह दी गई.
घर में उगाई गई सब्जियां ताजी होने के साथ इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशक स्प्रे का प्रयोग नहीं किया जाता है. इसलिए ये सब्जियां स्वास्थ्य के लिए बाजार की सब्जियों के मुकाबले में अधिक फायदेमंद है.
महिलाओं को जानकारी दी गई कि किस तरह से सही आहार लेने से बच्चों को बचपन में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है. इस मौके पर महिलाओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया. जिसमें गर्भवती महिलाओं सहित धात्री महिलाओं और महिला मण्डलों ने भी भाग लिया.