मंडी: जिला मंडी में बीएड फीस बढ़ोतरी को लेकर एनएसयूआई ने रोष प्रकट किया है. एनएसयूआई ने इस निर्णय को छात्र हित के साथ खिलवाड़ बताया है. मंडी वल्लभ महाविद्यालय के एनएसयूआईे कार्यकर्ताओं ने बीएड फीस वृद्धि के विरोध में कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा है.
एनएसयूआई ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस न लिए जाने पर छात्र संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगी. एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष हमित जम्वाल ने कहा कि हिमाचल सरकार शिक्षा विरोधी फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि के कारण मध्यम वर्ग व गरीब तबके के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.