मंडी में NSS मेगा कैंप का आगाज, 5 दिन तक हर जिले की संस्कृति से होंगे रूबरू - शिक्षा विभाग
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप का आगाज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में रविवार को हुआ. कार्यक्रम में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने प्रतिभागियों को मिलजुल कर रहने और नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया.
![मंडी में NSS मेगा कैंप का आगाज, 5 दिन तक हर जिले की संस्कृति से होंगे रूबरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2785428-723-e5d62479-72fc-451c-ba23-7ac0f2ef4418.jpg)
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप
मंडी: पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप का आगाज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में रविवार को हुआ.
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप
बता दें कि एनएसएस मेगा कैंप में प्रदेशभर से 1000 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इसमें हर स्कूल से 2 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं. ऐसे में हर प्रतिभागी अन्य प्रतिभागियों से 5 दिनों में नई चीजें सीखकर जाएगा. शिविर के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 80 कार्यक्रम अधिकारियों को बतौर प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है.