मंडी: जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ को प्रदेश सरकार से काफी उम्मीदें हैं. जिला मंडी में महासंघ की बैठक में एक बार फिर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग उठी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और इस हक को कर्मचारी हर हाल में लेकर रहेंगे.
भरत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की दिव्यांगता या मृत्यु पर परिवार को पुरानी पेंशन सुविधा देने का निर्णय ले लिया है, लेकिन प्रदेश में अभी तक सरकार इस निर्णय को नहीं ले सकी है. महासंघ ने उम्मीद जताई की सरकार के दो साल पूरे होने पर उन्हें पुरानी पेंशन को तौर सरकार तोहफा दे सकती है.