हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी MC में 11 पंचायतें शामिल, 4 पंचायतों का पूर्ण और 7 के आंशिक विलय को लेकर अधिसूचना जारी - mandi news

मंडी नगर निगम में 11 पंचायतों के क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि लोगों से प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों पर गौर करने के बाद सरकार ने नगर निगम में शामिल करने को लेकर पहले प्रस्तावित कुछ क्षेत्रों को अब इससे बाहर रखा है.

11 Panchayats in Mandi MC
मंडी MC में 11 पंचायतें शामिल.

By

Published : Oct 30, 2020, 6:39 PM IST

मंडी:नगर परिषद मंडी का दर्जा बढ़ाने के बाद अब इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. शहरी विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नगर परिषद मंडी के साथ लगती 11 पंचायतों के क्षेत्र को सम्मिलित कर इसे नगर निगम बनाया गया है. इनमें से चार पंचायतों का पूर्ण और सात पंचायतों का आंशिक विलय किया गया है.

बता दें कि शहरी विकास विभाग ने नगर परिषद मंडी के साथ लगते पटवार वृतों, पंचायतों को शामिल करने के प्रस्ताव को लेकर पहले अधिसूचना जारी कर लोगों से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की थी. इन क्षेत्रों के लोगों से मिली आपत्तियों एवं सुझावों को लेकर संबंधित एसडीएम ने क्षेत्र में जाकर वस्तुस्थिति का ब्यौरा लिया. लोगों से बातचीत की और इस पर आधारित अपनी फील्ड रिपोर्ट सौंपी थी.

वीडियो.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि लोगों से प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों पर गौर करने के बाद सरकार ने नगर निगम में शामिल करने को लेकर पहले प्रस्तावित कुछ क्षेत्रों को अब इससे बाहर रखा है. उपायुक्त ने कहा कि भविष्य के लिए प्रस्तावित विकास परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों को ही अभी नगर निगम में लिया गया है. शिवधाम, फोरलेन और रेलवे परियोजना और एनडीआरएफ बटालियन जैसी परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों को निगम में रखा गया है. आने वाले समय में लोगों की अपेक्षाओं व विकास की जरूरत के अनुरूप निगम का दायरा बढ़ाने के विकल्प पर गौर किया जा सकता है.

इन इलाकों को किया गया सम्मिलित

नगर निगम में नेला (नवगठित पंचायत), सनयारड़, बैहना और दौंधी पंचायत को पूर्ण रूप से शामिल किया गया है. सात पंचायतों का कुछ भाग नगर निगम में सम्मिलित किया गया है. इसके अलावा भरौण, तल्याहड़, बिजण, तुंग, बाड़ी गुमाणु, चलाह और भडयाल, इन सात पंचायतों के कुछ भाग को नगर निगम में शामिल किया गया है. इसके अलावा पूर्व अधिसूचना में नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने को प्रस्तावित दो पंचायतों चंडयाल और टिल्ली कहनवाल को अब इससे बाहर रखा गया है.

नगर निगम में 22 मोहाल शामिलयदि मोहाल के हिसाब से देखें तो पहले नगर निगम में 25 मोहाल शामिल करने प्रस्तावित थे, जिनमें से अब तीन मोहाल मनयाणा, अरढा और चंडयाल को पूरी तरह इससे बाहर रखा गया है. इस तरह अब नगर निगम में साथ लगते 22 मोहाल शामिल किए गए हैं, जिनमें 18 मोहाल पूर्ण रूप से और चार मोहाल आंशिक रूप से इसमें शामिल किए गए हैं.

भडयाल मोहाल को पूरा नगर निगम में शामिल करने की बजाय केवल फोरलेन परियोजना से जुड़ा क्षेत्र ही इसमें शामिल किया गया है. इससे लोगों के घरों-आबादी क्षेत्र को बाहर रखा गया है. वहीं, भरौण और दूदर मोहाल, जो ग्राम पंचायत भरौण के तहत आते हैं, उनके वार्ड भरौण-1 और दूदर-1 को नगर निगम में रखने के साथ ही वार्ड भरौण-2 व 3 और दूदर-2 व 3 वार्ड को बाहर रखा गया है. चलाह पंचायत के वार्ड नंबर पांच और छह को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है.

नगर निगम में जुड़ा 2439 हेक्टेयर क्षेत्र व 14 हजार 953 आबादी

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नगर निगम मंडी में 11 पंचायतों के क्षेत्र (पूर्ण व आंशिक दोनों) को मिलाकर कुल 2439 हेक्टेयर क्षेत्र जोड़ा गया है. इस प्रकार मंडी नगर निगम का क्षेत्रफल वर्तमान के 389 हेक्टेयर से बढ़कर 2828 हेक्टेयर हो गया है. साथ ही नए क्षेत्रों के जुड़ने से नगर निगम मंडी की आबादी में 14953 की वृद्धि से यहां की कुल आबादी वर्तमान के 26,422 से बढ़कर 41, 375 हो गई है.

तीन साल तक कर में छूट

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगर निगम में शामिल होने वाले इन नए इलाकों के लोगों को तीन वर्ष तक भूमि एवं भवन पर कर में छूट देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा लोगों के वाजिब-उल-अर्ज में दर्ज हकों को भी सुरक्षित रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details