हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर-लेह रेल लाइन के अंतिम सर्वेक्षण के लिए मंडी पहुंची टीम - Bilaspur Leh Rail Line

बिलासपुर-मंडी-मनाली-लेह रेल लाइन के अंतिम सर्वेक्षण के लिए उत्तर रेलवे व निर्माण विंग के अधिकारियों की टीम मंडी पहुंच चुकी है. द्वितीय व तृतीय चरण के सर्वेक्षण का काम 30 सितंबर तक चलेगा. इसके लिए मंडी व सुंदरनगर में हेलीपैड के इस्तेमाल की 30 सितंबर तक अनुमति ली गई है.

Photo
फोटो

By

Published : Sep 18, 2020, 6:50 PM IST

मंडी:बिलासपुर-मंडी-मनाली-लेह रेल लाइन के अंतिम सर्वेक्षण के लिए उत्तर रेलवे व निर्माण विंग के अधिकारियों की टीम मंडी पहुंच चुकी है. इस टीम में रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञ भी शामिल हैं. रेल मंत्रालय ने मंडी जिला प्रशासन से लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिग सर्वेक्षण के लिए मंडी व सुंदरनगर में हेलीपैड के इस्तेमाल की 30 सितंबर तक अनुमति ली है. द्वितीय व तृतीय चरण के सर्वेक्षण का काम 30 सितंबर तक चलेगा.

उपायुक्तत मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि रेलवे ने कांगणी और सुंदरनगर में हेलीकॉप्टर उतारने व उड़ान भरने के लिए जिला प्रशासन से 30 सितंबर तक की अनुमति ली है. उन्होंने कहा कि फाइनल लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग के लिए उत्तर रेलवे की टीम मंडी पहुंच चुकी है और सर्वेक्षण का काम जारी है.

वीडियो

आपको बता दें कि प्रस्तावित रेल लाइन सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से चीन व केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ चीन और पाकिस्तान की सीमा लगती है. मनाली लेह मार्ग हर साल पर भारी बर्फबारी के कारण 15 अक्टूबर से 15 मई तक बंद रहता है. इसके कारण लाहौल स्पीति और लेह लद्दाख तक आम लोगों और सेना के लिए सामान पहुंचाने के लिए 5 महीने का समय लगता है.

बिलासपुर-मंडी-मनाली-लेह रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे व रक्षा मंत्रालय ने इसे हकीकत में बदलने की कवायद शुरू कर दी है. गत वर्ष रेल लाइन के लिए प्रथम चरण का सर्वेक्षण हुआ था.

द्वितीय व तृतीय चरण के लिए सर्वेक्षण से मिलने वाले डेटा का विस्तृत अध्ययन होगा. इसके बाद डीपीआर पर अंतिम मोहर लगेगी. रेल लाइन बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी, कुल्लू, मनाली, केलांग, कोकसर, दारचा, सरचू, उपशी तक संपर्क बनाएगी.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार फिजूलखर्ची पर रोक लगाने में नाकाम: विश्व हिंदू परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details