मंडी:हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम के ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे. 56 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन 116 इकाइयों ने उमण्डलाधिकारियों और जिलाधीश को सौंपे गए. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
30 तक सरकार जगाओ सप्ताह
प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर ने बताया राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को कर्मचारी प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सचेत करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ और राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार पूरे देश में 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह मना रहा है. एनआर ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कर्मचारी किसी भी तरह का आंदोलन नहीं चाहता और न ही सरकार को किसी परेशानी में डालना चाहते. कर्मचारी सरकार को पूरा सहयोग करना चाहते हैं. जनता के प्रति संकल्पित हैं, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी और श्रमिक विरोधी नीतियां उन्हें विरोध करने के लिए मजबूर कर रही है.