हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिन बुलाए मेहमान की तरह भाजपा की रैली में पहुंचे अनिल शर्मा, कुर्सी न मिलने पर लौटे वापस

अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते वह सीएम का स्वागत करने के लिए गए थे. अभी वह भाजपा के विधायक हैं और यह सरकार व संगठन को ही तय करना है कि उनके बारे में क्या निर्णय लेना है, लेकिन अभी वह पार्टी के विधायक हैं और इसी नाते वह पार्टी के कार्यक्रम में गए थे.

By

Published : Jun 5, 2019, 6:47 PM IST

विधायक अनिल शर्मा

मंडी: लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को अनिल शर्मा भाजपा की आभार रैली में बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गए. मंच पर पहुंचे अनिल शर्मा को जब बैठने के लिए कहीं जगह नहीं मिली तो फिर उन्हें वापस लौटना पड़ा.


बता दें कि इससे पहले विधायक अनिल शर्मा ने पुलघराट के पास सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया. अनिल शर्मा ने बताया कि वह भाजपा की रैली में गए थे, लेकिन मंच पर जगह नहीं मिलने के कारण वापस घर लौट आए.

कार्यक्रम से वापस लौटते अनिल शर्मा


शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते वह सीएम का स्वागत करने के लिए गए थे. अभी वह भाजपा के विधायक हैं और यह सरकार व संगठन को ही तय करना है कि उनके बारे में क्या निर्णय लेना है, लेकिन अभी वह पार्टी के विधायक हैं और इसी नाते वह पार्टी के कार्यक्रम में गए थे.

सीएम जयराम ठाकुर और विधायक अनिल शर्मा


सीएम जयराम ठाकुर ने भी बताया कि अनिल शर्मा और उनकी छोटी सी मुलाकात हुई है, लेकिन इस मुलाकात में कोई बात नहीं हुई है. दोनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी अनिल शर्मा भाजपा के विधायक हैं और उस नाते ही वह पार्टी के कार्यक्रम में आए होंगे. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए काम किया होता तो आज परिस्थितियां विपरित होती. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा के बारे में क्या निर्णय लेना है, यह भविष्य में तय किया जाएगा.

कार्यक्रम से वापस लौटते अनिल शर्मा


बता दें कि अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने मंडी सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा. इस कारण ही अनिल शर्मा की सरकार के साथ अनबन हो गई और उन्हें मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि अभी तक वह भाजपा के विधायक हैं जबकि पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंः यहां इस मान्यता के कारण छाई है हरियाली, देवी-देवता कर रहे वनों का संरक्षण!

ABOUT THE AUTHOR

...view details