हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

19 अगस्त को मंडी में खुले रहेंगे शिक्षण संस्थान, DC ने लोगों से की ये अपील - मंडी मौसम अपडेट

हिमाचल में भारी बारिश के चलते कुछ जिलों में सरकारी व निजी शिक्षण संस्‍थानों में 19 अगस्‍त को अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, मंडी जिला में 19 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे और बंद होंगे.

डीसी कार्यालय मंडी

By

Published : Aug 18, 2019, 7:43 PM IST

मंडी: भारी बारिश के चलते हिमाचल के कुछ जिलों में सरकारी व निजी शिक्षण संस्‍थानों में 19 अगस्‍त को अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, मंडी जिला में 19 अगस्त को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अफवाहों में न आने की अपील की है.

डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है. इसे लेकर मंडी जिला में भी अवकाश की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.

डीसी मंडी ने बताया कि जिला में भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, लेकिन हालात ऐसे नहीं हैं कि शिक्षण संस्थानों को बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. जबकि अवकाश किसी भी संस्थान में नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-पहाड़ों में आसमानी कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली NH बहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details