हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दावों पर सवाल! इस गांव में सड़क सुविधा का अभाव, बीमार पड़ने पर 'कुर्सी एंबुलेंस' ही एक मात्र सहारा - सड़क सुविधा की समस्या बदन गांव मंडी

जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रोपाधार के बदन गांव में लंबे समय से सड़क सुविधा नहीं है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी यहां तब होती है जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है.

सड़क सुविधा की मांग
सड़क सुविधा की मांग

By

Published : Aug 10, 2021, 10:08 PM IST

मंडी:15 अगस्त 2021 को पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद आज भी कई लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. सत्तासीन सरकारों द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर आज भी स्थिति कुछ और ही है. मंडी जिले के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रोपाधार का बदन गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम है.

250 लोगों की आबादी वाले इस गांव में मंगलवार को जब देशराज नामक बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई तो, परिवार के समक्ष उसे अस्पताल तक पहुंचाने का संकट खड़ा हो गया. ग्रामीण एकजुट हुए और कुर्सी का स्ट्रेचर बनाया. पांच किमी का पैदल सफर तय करके बुजुर्ग को सड़क तक पहुंचाया. इस देसी स्ट्रेचर में गांव वालों ने पहले एक कुर्सी, दो बड़े डंडों और एक मजबूत रस्सी का इंतजाम किया. फिर डंडों पर कुर्सी को रखकर उसे पक्के तरीके से बांधा गया. फिर बुजुर्ग देशराज को उसपर बिठाकर कसकर बांधा गया. उसके बाद दो लोगों ने आगे से और दो ने पीछे से इस स्ट्रेचर को उठाकर पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सड़क तक पहुंचाया.

वीडियो.

पंचायत रोपाधार के बदन गांव के लोगों के लिए यह नई बात नहीं थी, लेकिन इस बार गांव वालों ने इसका वीडियो बनाकर नेताओं के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है. वार्ड सदस्य विक्की कुमार ने बताया कि उनके गांव की आबादी 250 से अधिक है, लेकिन आज दिन तक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है. इन्होंने सरकार से गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगने पर बोले पंजाब के श्रद्धालु- हमारे गोल्डन टेंपल जाओ नहीं कोई रोक-टोक

ये भी पढ़ें-विधासभा में बोले CM जयराम- विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री का जवाब नहीं सुना और कर दिया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details