हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र नहीं हुए दाखिल, चुनाव आयोग को किया अधिकृत - latest news himachal

धर्मपुर में प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुए.बता दें की कोठुंवा पंचायत प्रधान पद को लेकर मामला हाईकोर्ट पंहुच गया था. आरोप थे की जो आरक्षण रोस्टर जारी किया है, वह सही नहीं है. अब कोर्ट ने चुनाव आयोग को यहां चुनाव करवाने के लिए अधिकृत किया है. इसके अलावा जिला परिषद के 4 वार्डों के लिए 8 प्रत्याशियों ने नांमाकन किया. यहां 22 पंचायत समितियों के लिए 45 लोगों ने नांमाकन किया.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 31, 2020, 10:54 PM IST

मंडी:धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में यह पहला मौका है जब पंचायत प्रधानों के नामांकन नहीं हो रहे हैं. क्योंकि कोठुंवा पंचायत प्रधान पद को लेकर मामला हाईकोर्ट पंहुच गया था. जिसमें कहा गया था कि जो आरक्षण रोस्टर जारी किया है, वह सही नहीं है. आरोप थे की ऐसा जान बुझकर किया गया है. अब कोर्ट ने यहां चुनाव करवाने को मामला साफ कर दिया है. चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा की कि कब चुनाव करवाये जायेगें.

जिला परिषद के लिए 8 ने भरा नामांकन

आज पहले दिन जिला परिषद के लिए 8 लोगों ने एसडीएम कार्यलय में पंहुचकर अपना नामांकन पत्र भरा जिसमें ग्रयोह वार्ड की प्रत्याशी वंदना गुलेरिया ने एक ही जगह से दो बार नांमाकन पत्र दाखिल किया वहीं नवाही वार्ड से जयकुमार आजाद, लौंगणी वार्ड से लच्छीधर, दतवाड़ वार्ड से सरीता देवी, दतवाड़ वार्ड से अंजना, ग्रयोह वार्ड कुलदीप सिंह, व नबाही वार्ड से चमललाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

वहीं आज क्षेत्र की 54 पंचायतों में उपप्रधान, वार्ड पंच के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए और पंचायत समिति के 22 वार्डों के लिए कुल 45 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये.

एसडीएम धर्मपुर ने बताया

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि पंचायत समिति के लिए तहसीलदार धर्मपुर को एआरओ लगाया गया है. वह पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र ले रहे है. जिला परिषद के लिए वह स्वयं नामांकन पत्र ले रहे हैं तथा पंचायतों में एआरओ की डयुटी लगा दी है. वह नामांकन पत्र ले रहे हैं.

2 जनवरी तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी तक चलेगी और 4 जनवरी को नामांकन की स्कुटनी होगी तथा 6 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते है और 6 तारीख को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिये जायेगें. उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने के लिए कर्मचारियों की डयुटी लगा दी है.

ये भी पढ़ें-मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले दिन 5149 ने भरा नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details