मंडी:धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में यह पहला मौका है जब पंचायत प्रधानों के नामांकन नहीं हो रहे हैं. क्योंकि कोठुंवा पंचायत प्रधान पद को लेकर मामला हाईकोर्ट पंहुच गया था. जिसमें कहा गया था कि जो आरक्षण रोस्टर जारी किया है, वह सही नहीं है. आरोप थे की ऐसा जान बुझकर किया गया है. अब कोर्ट ने यहां चुनाव करवाने को मामला साफ कर दिया है. चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा की कि कब चुनाव करवाये जायेगें.
जिला परिषद के लिए 8 ने भरा नामांकन
आज पहले दिन जिला परिषद के लिए 8 लोगों ने एसडीएम कार्यलय में पंहुचकर अपना नामांकन पत्र भरा जिसमें ग्रयोह वार्ड की प्रत्याशी वंदना गुलेरिया ने एक ही जगह से दो बार नांमाकन पत्र दाखिल किया वहीं नवाही वार्ड से जयकुमार आजाद, लौंगणी वार्ड से लच्छीधर, दतवाड़ वार्ड से सरीता देवी, दतवाड़ वार्ड से अंजना, ग्रयोह वार्ड कुलदीप सिंह, व नबाही वार्ड से चमललाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
वहीं आज क्षेत्र की 54 पंचायतों में उपप्रधान, वार्ड पंच के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए और पंचायत समिति के 22 वार्डों के लिए कुल 45 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये.