मंडी:लोगों को अपने घरों में आयोजित विवाह शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि आयोजनों को लेकर किसी भी समारोह की पूर्व जानकारी सूचना देने के लिए एसडीएम कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच मंडी में जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए एक बेहतर कदम उठाया है.
उपमंडल अधिकारी सदर निवेदिता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों के चलते लोगों को अपने घरों में आयोजित विवाह शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि आयोजनों को लेकर किसी भी समारोह की पूर्व जानकारी सूचना देने के लिए एसडीएम कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है.