करसोग:हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के तीन महीने बाद ही जिला मंडी के तहत करसोग नगर पंचायत में भी व्यवस्था बदल गई है. यहां शनिवार को भाजपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई सदन की बैठक में 4 वार्ड सदस्य उपस्थित रहे, वहीं वर्तमान अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने अविश्वास प्रस्ताव में भाग नहीं लिया. अब प्रोसिडिंग को आगामी कार्रवाई के लिए डीसी मंडी को भेजा जाएगा.
4 वार्ड सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन: करसोग नगर पंचायत में कुल सात वार्ड हैं. जिसमें से 4 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया, वहीं 3 वार्ड सदस्य सदस्य बैठक में ही नहीं पहुंचे. यह पहली बार है की अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया और प्रस्ताव पास भी हो गया. इससे पहले भी कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, लेकिन प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ सका.
कांग्रेस समर्थित सदस्य सविता गुप्ता ने पेश की दावेदारी:नगर पंचायत में अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में वर्तमान अध्यक्ष सीमा गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद अब नए अध्यक्ष बनाया जाना है. इसके लिए कांग्रेस समर्थित सदस्य सविता गुप्त्ता ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.