धर्मपुर/मंडी: शुक्रवार को सिधपुर में ब्यास नदी में बहे प्रवासी मजदूर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाया है.अब रविवार को पुलिस गोताखोरों के माध्यम से मजदूर को खोजने का प्रयास करेगी. जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला मजदूर चार महीने पहले धर्मपुर में ब्यास नदी पर मशरूम प्लांट के लिए बनाये जा रहे बांध में काम करने आया था.
पानी में बहा मजदूर अपने 19 साथियों के साथ शुक्रवार शाम 5 बजे अपने घर सहारनपुर जा रहा था. इसके लिए बस का इंतजाम भी किया गया था. प्रशासन से इसके लिए अनुमति भी प्राप्त कर ली थी, लेकिन करीब साढ़े तीन बजे कपड़े धोते समय पांव फिसलने के कारण प्रवासी मजदूर पानी में बह गया.
शनिवार को थाना प्रभारी धर्मपुर के नेतृत्व में पुलिस दल ने कंपनी के लोगों से जानाकरी ली और साथी मजदूरों के साथ मिलकर ब्यास नदी के किनारे मजदूर को तलाशने का काम किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी धर्मपुर कुलदीप पटियाल ने बताया कि सिधपुर से लेकर उहल का फेर तक मजदूर की तलाशा की गई, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला.
एसडीएम सुनील वर्मा ने बताया कि सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है. रविवार सुबह उनके माध्यम से प्रवासी मजदूर को तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि रविवार को सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस व कंपनी के लोग लगातार मजदूर को तलाशने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मंडी: 51,793 ने करवाया हिमकेयर योजना में पंजीकरण, इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन