मंडी: हॉट सीट मंडी से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. ऐसे में 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिससे प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई हैं. प्रशासन को अब हर मतदान केंद्र में दो-दो बैलेट यूनिट रखनी होगी. वर्तमान में प्रशासन के पास एक मतदान केंद्र के लिए एक के अनुसार साधन उपलब्ध है. इसके लिए प्रशासन ने चुनाव आयोग के साथ प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मंडी में किसी उम्मीदवार ने नहीं लिया नामांकन वापस, अब हर मतदान केंद्र में रखनी होगी दो-दो बैलेट यूनिट - मंडी संसदीय सीट
हॉट सीट मंडी से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. मंडी चुनावी मैदान में 17 उम्मीदवार. हर मतदान केंद्र में दो-दो बैलेट यूनिट रखनी होगी.
उम्मीदवारों की संख्या 15 होने पर एक मतदान केंद्र में एक ही बैलेट यूनिट से काम हो जाता है. मंडी सीट में 17 प्रत्याशी हैं. इसके अलावा एक नोटा बटन भी बैलेट यूनिट में उपलब्ध रहता है. ऐसे में कुल 18 बटन के 2 बैलेट यूनिट होना जरूरी हो गया है.
लोकसभा चुनाव के तहत नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने चुनाव में उतरे 17 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए. इस दौरान उन्हें आचार संहिता की जानकारी भी दी गई. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक सैयद सर्वर इमाम भी उपस्थित रहे. चुनाव चिन्ह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, पंजीकृत राजनीतिक दल, निर्दलीय तीन हिस्सों में बांटे गए. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की संख्या फाइनल हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने प्रिंटिंग समेत अन्य चुनाव तैयारियां भी शुरू कर दी है.