हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी बस चालक से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित ने SDM को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार - मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना

ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है.

No action was taken in the case of assault on a private bus driver, निजी बस चालक से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई
SDM को ज्ञापन सौंपते हुए.

By

Published : Jan 4, 2020, 8:58 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल में मारपीट मामले को लेकर पीड़ित सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले की जांच को लटकाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है.

SDM को ज्ञापन सौंपते हुए.

लोगों ने जांच अधिकारी के खिलाफ आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शनिवार को जड़ोल पंचायत के पीड़ित जीत राम सहित चुनी लाल, हंस राज, बेली राम, पिंकी देवी, कृष्णी देवी व मीना देवी ने ने एसडीएम को बताया कि बीते 18 दिसंबर को जड़ोल में त्रिफालघाट रूट की निजी बस को रोक कर पीड़ित चालक सोहन और इसके पिता जीत राम पर बात करते समय जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां दी और अचानक से उन पर हथियारों से हमला किया. इससे दोनों बाप बेटे लहुलुहान हुए.

वीडियो.

पीड़ित जीत राम का आरोप है कि मामले में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना पर भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष को ही धमकाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर पलटी HRTC की बस, 24 लोग थे सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details