हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिस्टर हिमाचल 2020: सुंदरनगर के निरत जम्वाल ने अपने नाम किया खिताब - हिमाचल प्रदेश न्यूज

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में करवाई गई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंडी जिला के बॉडी बिल्डर निरत जम्वाल ने मिस्टर हिमाचल-2020 का खिताब जीतकर प्रदेश सहित देश में मंडी का नाम रौशन किया है. निरत जम्लवाल ने मात्र 16 साल की उम्र से बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया था. निरत ने सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज से बीबीए की शिक्षा ग्रहण की है.

Mr Himachal 2020 title to Nirat Jamwal of Sundernagar
मिस्टर हिमाचल 2020 का खिताब सुंदरनगर के निरत जम्वाल के नाम

By

Published : Dec 20, 2020, 8:32 PM IST

सुंदरनगर: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में करवाई गई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंडी जिला के बॉडी बिल्डर निरत जम्वाल ने मिस्टर हिमाचल-2020 का खिताब जीतकर प्रदेश सहित देश में मंडी का नाम रौशन किया है. निरत जम्वाल मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के पुंघ के रहने वाले हैं और बॉडी बिल्डिंग में पहले भी कई खिताब हासिल कर चुके हैं.

मिस्टर हिमाचल-2020 बने निरत जम्वाल

हाल ही में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय सोलन में आयोजित मिस्टर आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में कोरोनो से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में निरत जम्वाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस्टर हिमाचल-2020 चैंपियन ऑफ चैंपियन का स्थान अपने नाम कर लिया.

निरत के नाम हैं कई खिताब

निरत जम्वाल ने मात्र 16 साल की उम्र से बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया था. निरत ने सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज से बीबीए की शिक्षा ग्रहण की है. इस खिताब से पहले निरत हरिद्वार में आयोजित मिस्टर नॉर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 80 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा, वर्ष 2018 शिमला में आयोजित मिस्टर हिमाचल जूनियर और क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में ओवर ऑल विजेता, एचपी पावर लिफ्टिंग के 64-74 भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मिस्टर नॉर्थ इंडिया जूनियर में टॉप-10 और 2016 मिस्टर हिमाचल प्रदेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान भी अपने नाम करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अन्नदाता के भले के लिए है कृषि कानून, भ्रम से बचें किसान: संजय टंडन

ABOUT THE AUTHOR

...view details