सुंदरनगर: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में करवाई गई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंडी जिला के बॉडी बिल्डर निरत जम्वाल ने मिस्टर हिमाचल-2020 का खिताब जीतकर प्रदेश सहित देश में मंडी का नाम रौशन किया है. निरत जम्वाल मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के पुंघ के रहने वाले हैं और बॉडी बिल्डिंग में पहले भी कई खिताब हासिल कर चुके हैं.
मिस्टर हिमाचल-2020 बने निरत जम्वाल
हाल ही में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय सोलन में आयोजित मिस्टर आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में कोरोनो से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में निरत जम्वाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस्टर हिमाचल-2020 चैंपियन ऑफ चैंपियन का स्थान अपने नाम कर लिया.