सुंदरनगर/मंडी:सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल सुंदरनगर के अति दुर्गम क्षेत्र हाड़ाबोई में 3 वर्षीय बच्ची सहित 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है.
हाड़ाबोई में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव
अति दुर्गम क्षेत्र हाड़ाबोई में एक के बाद एक मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. कोरोना संक्रमण शहर के बाद अब गांव में भी पूरी तरह अपने पांव पसार चुका है.
संक्रमित पाए गए लोगों में 34 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय वृद्धा, 32 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक, 13 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 58 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय व्यक्ति, 12 वर्षीय युवक, 3 वर्षीय बच्ची, 38 वर्षीय व्यक्ति, 10 वर्षीय बच्चा, 8 वर्षीय बच्चा, 42 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय महिला शामिल है.
पहले भी 22 लोग मिले थे कोरोना संक्रमित
इससे पहले भी इस क्षेत्र में एक साथ 22 लोग संक्रमित पाए गए थे, उसी के बाद अन्य लोगों के भी कोरोना टेस्ट लिए गए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर उपमंडल के हाड़ाबोई क्षेत्र में एक साथ 19 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में कोरोना संक्रमण फैल रहा है जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने लोगों से लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने का आग्रह करने के साथ कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:कोविड टेस्टिंग के साथ अस्पताल भी बढ़ाये सरकार, एचसी ने केंद्र और राज्य सरकार से की रिपोर्ट तलब