हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HAS RESULTS 2023: कड़ी परिश्रम से किया चुनौतियों को पार, धर्मपुर की निधि सकलानी बनी तहसीलदार

6 साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार धर्मपुर उपमंडल की निधि सकलानी ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर ही लिया. निधि ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की, जिसके साथ ही वो अब तहसीलदार बनने जा रही हैं.

HAS RESULTS 2023
निधि सकलानी

By

Published : May 18, 2023, 3:51 PM IST

मंडी:धर्मपुर उपमंडल क्षेत्र के मंडप गांव की निधि सकलानी ने 6 सालों की कड़ी मेहनत और तीसरे प्रयास में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. निधि ने तहसीलदार का रैंक हासिल किया है. निधि की इस सफलता से परिजनों में जश्न का माहौल है. वहीं, अपनी कामयाबी से सकलानी ने धर्मपुर का भी नाम रोशन किया है.

निधि सकलानी ने कहा शुरू से ही उसका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का था. इसके लिए उन्होंने 6 साल पहले तैयारी शुरू कर दी थी. लगातार दो अटेम्प्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन निधि ने हिम्मत नहीं हारी. निधि को पता था सिविल सर्विस का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. निधि ने और ज्यादा मेहनत की और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की. अब निधि तहसीलदार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें:HAS RESULTS 2023: ससुराल और मायके में मिला एक जैसा प्यार, शिवाली ठाकुर बनी तहसीलदार

निधि ने बताया एग्जाम की तैयारी के दौरान वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी. कभी-कभार उन्होंने फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन उनका पूरा फोकस एग्जाम पर था. उन्होंने इंटरनेट का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए किया. निधि एचएसएस एग्जाम में सफलता मिलने से काफी खुश हैं.

निधि ने अपनी पढ़ाई शिमला के डीएवी स्कूल से की है. यहीं से उन्होंने 12वीं भी की. जिसके बाद सोलन से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. डिग्री मिलने के बाद निधि ने एचएएस बनने की ठानी और इस परीक्षा की तैयारियों में जुट गई. निधि के पिता शिमला से ही पीडब्ल्यूडी विभाग से जेई की पोस्ट से रिटायर हुए हैं. वहीं, माता उर्मिल सकलानी शिमला में ही पीडब्ल्यूडी विभाग में वरिष्ट सहायक हैं. निधि के भाई नवीन सकलानी शिमला और सुंदरनगर में हेलियोस कोचिंग एकेडमी चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details