करसोग:प्रदेश में 22 सालों से 2200 एनएचएम कर्मचारी अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में नियमितीकरण को लेकर विधायक के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को करसोग इकाई के एनएचएम कर्मचारियों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेशराज के माध्यम से ये ज्ञापन सौंपा गया है. इस अवसर पर करसोग इकाई के प्रधान लोभ सिंह, उपप्रधान डॉ. सुनीता, सचिव राकेश, कोषाध्यक्ष भागवती सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
22 सालों से नियमितीकरण की लड़ाई लड़ रहे कर्मचारी: स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य समितियों के (एनएचएम) कर्मचारी 22 सालों से लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हैरानी की बात है कि बहुत से कर्मचारी अब सेवानिवृति के करीब बैठे हैं, लेकिन सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई है. ऐसे में ये कर्मचारी सालों से अनुबंध पर कार्य करने को मजबूर हैं. जिसको देखते हुए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब कर्मचारियों ने विधायक के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम चलाया है.