हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फोरलेन निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन करे NHAI, जिला प्रशासन ने दिये निर्देश

मंडी-पंडोह हाइवे पर जारी फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कड़ा संज्ञान लिया है. परियोजना निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि वे सुनिश्चित बनाएं कि निर्माण में लगी कंपनी डेंजर जोन में चौबीसों घंटे मेन पावर तैनात रखे और लाइट की उचित व्यवस्था करे. बीते रविवार को नगर परिषद के डंपिंग साइट के पास शाम के समय पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर गिरे. जिसकी चपेट में दो वाहन भी आए थे.

Breaking News

By

Published : Dec 26, 2020, 6:51 PM IST

मंडी: जिला प्रशासन ने मंडी-पंडोह हाइवे पर जारी फोरलेन निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते कड़ा संज्ञान लिया है. एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि एनएचएआई के परियोजना निदेशक को सख्त हिदायत दी गई है कि वे निर्माण कंपनी से सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने कहा कि मंडी-पंडोह फोरलेन परियोजना के काम में सुरक्षा मानकों को दरकिनार करने के मामले प्रशासन के सामने आए हैं.

पहाड़ी की कटिंग के चलते सड़क पर पत्थर गिरने से यात्रियों की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचने की घटना को प्रशासन ने बहुत गंभीरता से लिया है. इसके अलावा निर्माण कार्य व्यवस्थित ढंग से न होने के कारण सड़क पर लम्बा जाम लगने का मामला भी प्रशासन के ध्यान में आया हैं.

परियोजना निदेशक को दिये निर्देश

निवेदिता नेगी ने बताया कि परियोजना निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि वे सुनिश्चित बनाएं कि निर्माण में लगी कम्पनी डेंजर जोन में 24 घंटे मैन पावर तैनात रखे और लाइट की उचित व्यवस्था करे. जेसीबी व ऑपरेटर मौके पर मौजूद रहें. रात में रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड लगाएं, ताकि लोगों को निर्माण कार्य का ध्यान रहे. साथ ही निर्माण कार्य से सड़क पर बने गड्ढों से भी दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. इसका भी समुचित निदान करें. किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए एनएचएआई की जवाबदारी होगी. इसे लेकर उन्हें 23 दिसंबर को एक पत्र भेज कर भी चेताया गया है.

पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण चपेट में आए थे दो वाहन

बता दें कि बीते रविवार को नगर परिषद के डंपिंग साइट के पास शाम के समय पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर गिरे. जिसकी चपेट में दो वाहन भी आए थे. घटना के बाद लोगों ने जिला प्रशासन को फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर कार्य करने की शिकायत की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details