हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनएच-70 यातायात के लिए बहाल, पारछू ढांक के पास हुआ था भू-स्खलन - mandi road problems

एनएच-70 जालंधर-मंडी यातायात के लिए सोमवार सुबह 7 बजे बहाल हो गया है. रविवार रात शाम सात बजे बारिश के कारण एनएच-70 पारछू ढांक के पास मूसलाधार बारिश के कारण बाधित हो गया था.

पारच्छु ढांक
पारच्छु ढांक

By

Published : Sep 7, 2020, 8:05 PM IST

धर्मपुर/मंडी:एनएच-70 जालंधर-मंडी यातायात के लिए सोमवार सुबह 7 बजे बहाल हो गया है. रविवार रात शाम सात बजे बारिश के कारण एनएच-70 पारछू ढांक के पास मूसलाधार बारिश के कारण बाधित हो गया था.

एनएच-70 जालंधर मंडी की हालत पहले ही काफी खराब है. इस सड़क पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे पड़े हुए हैं और पारच्छु के पास सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई है. धर्मपुर में भारी बारिश के दौरान एक तरफ पहाड़ी के ऊपर से पत्थर गिरते रहते हैं. वहीं, सड़क टूटी होने के कारण वाहन चालकों के साथ किसी भी वक्त कोई बड़ी हादसा हो सकता है. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है.

एनएच-70 पारच्छु सैक्सन के कनिष्ठ अभियंता रसपाल ने कहा कि जैसे ही विभाग को सड़क बाधित होने की सूचना मिली. मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. वहीं, धर्मपुर लोक निर्माण विभाग में भी दर्जनों सड़कें भारी बारिश के कारण यातायात के लिए बाधित रही, जिन्हें विभाग ने सूचना मिलते ही यातायात के लिए बहाल कर दिया है.

लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक ने कहा कि भारी बारिश से दर्जनों सड़कें बाधित हुई थी, जिन्हें विभाग के कर्मचारियों व जेसीबी मशीनें लगाकर यातायात के लिए खोल दिया है, जो मार्ग अभी तक बच गए हैं, उन्हें क्रमवार यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बारिश से विभाग को करोड़ों रुपये का नुक्सान हुआ है. पूरी रिर्पोट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details