करसोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अगले सप्ताह करसोग आने का कार्यक्रम है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपमंडल में 100 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब दो साल बाद करसोग आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को और भी सौगातें मिलने की उम्मीद है. स्थानीय विधायक हीरालाल खुद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
करसोग में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चारों जिला परिषद वार्डों में रखा गया है. इन सभी वार्डों में मुख्यमंत्री पेयजल योजनाओं सहित सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त कई जगहों पर तैयार हो चुके सरकारी भवनों का उद्घाटन का कार्यक्रम भी रखा गया है. जिन पेयजल योजनाओं और सड़कों का शिलान्यास होना है, इसके लिए जल शक्ति और पीडब्ल्यूडी विभाग की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं.