- हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज
आज हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में एक फरवरी से खुले स्कूलों में कोरोना की स्थिति पर भी समीक्षा हो सकती है.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक. (फाइल फोटो) राष्ट्रपति कोविंद आज एयरो इंडिया-21 के समापन कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 से 7 फरवरी तक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की यात्रा करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद आज बेंगलुरु के येलाहंका स्थित एयर फोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया-21 के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. (फाइल फोटो) - लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है, जिसमें 3 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे.
लालू प्रसाद यादव. (फाइल फोटो) - कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका पर आज SC में होगी सुनवाई
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. इंदौर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने SC का रुख किया था.
- शिमला में दूध-ब्रेड की सप्लाई प्रभावित
आज राजधानी शिमला में दूध ब्रेड की सप्लाई नहीं मिलेगी. वीरवार को हुई बर्फबारी के चलते स्पालाई नहीं की जाएगी. वहीं, बर्फबारी के बाद बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. बर्फबारी सेब और अन्य फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी. मौमस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी से मौसम साफ रहेगा.
शिमला में आज दूध ब्रेड की सप्लाई नहीं होगी. (कॉन्सेप्ट इमेज) - हिमाचल में आज तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम खराब रहने को लेकर अलर्ट जारी किया था. वहीं, बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
हिमाचल में आज तक मौसम रहेगा खराब - बिलासपुर में डीजीपी संजय कुंडू करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिलासपुर में दोपहर 1 बजे डीजीपी संजय कुंडू पत्रकारों से बातचीत करेंगे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार वार्ता पुलिस लाइन में होगी.
डीजीपी संजय कुंडू. (फाइल फोटो) - सोनीपत और झज्जर में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद
हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इस दौरान प्रदेश के दो जिलों सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी.
- आज किसान सम्मेलन से पायलट के राजनीतिक दौरों की होगी शुरुआत
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के फरवरी महीने में राजस्थान में 3 राजनीतिक दौरे होंगे. पायलट आज विधायक मुरारी लाल मीणा के क्षेत्र दौसा के दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है कि सचिन पायलट पूर्वी राजस्थान पर अपनी पकड़ दिखाने और अपने गुट के विधायकों को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दौरे कर रहे हैं.
- किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी की ट्रैक्टर परेड आज
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में आज राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड का अगुवाई सांसद हनुमान बेनीवाल करेंगे.
सांसद हनुमान बेनीवाल. (फाइल फोटो) - आज से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज
पितृत्व अवकाश के बाद लौटे कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विजयी लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी.
आज से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज.(फाइल फोटो) ये भी पढ़ें:बीमार बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी पुलिस, डेढ़ फीट बर्फ में क्रेन में पहुंचाया अस्पताल