धर्मपुर/मंडी: गुरुवार को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा सभी निर्वाचित सदस्यों को वीरवार को पद व गोपनियता की शपथ दिलाएंगे इसके लिए भी निर्वाचित सदस्यों को सूचित कर दिया है कि सभी सदस्य वीरवार को पंचायत समिति हाल धर्मपुर में शपथ के लिए उपस्थित रहें.
पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर भी चर्चा
इसके साथ ही प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ठाकुर के गृह विस क्षेत्र को वीरवार को पंचायत समिति का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल शपथ के बाद एक सप्ताह तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद चुनने का समय होता है लेकिन धर्मपुर में स्थिति पूरी तरह से एकतरफा है. यहां भाजपा का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनना लगभग तय है.अब केलव औपचारिकता ही बची है. ऐसे में यहां इस बार अनुसूचित जाति ओपन के लिए अध्यक्ष का पद आरक्षित है और धर्मपुर व चोलथरा वार्ड से दो ही लोग पंचायत समिति के लिए चुनकर आये है.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से इनकी है नजदीकी!
धर्मपुर में जीत दर्ज करने वाला व्यक्ति राकेश कुमार पहली बार चुनकर पंचायत समिति पहुंचा है. वहीं, चोलथरा वार्ड से चुनकर पंचायत समिति पंहुचा व्यक्ति विजय कुमार बंसतपुर पंचायत के दो बार प्रधान रहे हैं और एक समाजसेवी है और इस बार भी भारी मतों से जीत दर्ज कर एक रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से भी विजय कुमार की नजदीकियां हैं जिसका उन्हें लाभ मिल सकता है.