हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IPH मंत्री के घर नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों ने लगाई हाजिरी, मिलकर काम करने का दिया भरोसा

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के घर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों व पंचायत उपप्रधानों और वार्ड पंचों ने जीत के बाद अपनी हाजिरी लगाई. वहीं, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का भाजपा की फूलवाली टोपी पहनाकर व शॉल भेंट कर स्वागत किया.

newly-elected-bjp-candidates-attend-water-power-ministers-house
फोटो

By

Published : Jan 25, 2021, 8:27 AM IST

धर्मपुर/मंडीःप्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के घर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों व पंचायत उपप्रधानों और वार्ड पंचों ने जीत के बाद अपनी हाजिरी लगाई और उनसे आर्शीवाद लिया. वहीं, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का भाजपा की टोपी पहनाकर व शॉल भेंट कर स्वागत किया और उन्हें साथ चलकर काम करने का भरोसा दिलाया. चुनावों का परिणाम आने के बाद सभी लोग पहली बार उनके घर पंहुचे थे और उनका आर्शीवाद लेकर आगे का सफर तय करने की इच्छा जताई.

सभी को साथ लेकर कार्य करने का दिया आश्वासन

जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषदों, पंचायत समिति सदस्यों व पंचायत उपप्रधानों को सबसे पहले जीत की बधाई दी और आश्वासन दिया कि वह सभी को साथ लेकर काम करेंगे और उनके क्षेत्रों में विकास की कमी नहीं आने दी जायेगी. धर्मपुर पंचायत समिति में 22 वार्डों में से करीब 17 वार्ड सदस्यों ने मंत्री के दरबार पंहुचकर अपनी हाजिरी भरी और पूरा आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हैं और जैसे आदेश पार्टी के आएंगे उसके अनुसार चलने को तैयार हैं.

वीडियो

सरकार के अनुसार करेंगे कार्य

इसी तर्ज पर धर्मपुर से तीनों जिला परिषदों लौंगणी जगदीश चंद बिटटा, ग्रयोह वंदना गुलेरिया व दतवाड़ मीना कुमारी ने भी पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई. वहीं, विभिन्न पंचायतों के उपप्रधानों ने भी मंत्री के दरबार पहुंचकर अपनी हाजरी लगाई और कहा कि वह सरकार के साथ है और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और जो भी आदेश पार्टी की ओर से व सरकार से आयेंगे उसके अनुसार कार्य करेंगे.

धर्मपुर पंचायत समिति में भाजपा का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनना लगभग तय है और जल्दी पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन होना लगभग तय है.

ये भी पढ़ेंः-सोलन मालरोड पर लगी आग पर तीन घंटे बाद पाया काबू, अग्निशमन विभाग की खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details