सुंदरनगर: न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज संघ ने सरकार से केंद्र की तर्ज पर कर्मचारी के दिव्यांग व आकस्मिक मौत होने की स्थिति में पारिवारिक पेंशन की मांग उठाई है. संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किए जाने की भी पुरजोर वकालत की है. अपनी मांगों को लेकर संघ ने जिला प्रधान लेखराम की अगुवाई में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को अपना मांग पत्र सौंपकर उनसे समस्याओं के निवारण की गुहार लगाई है.
एनपीएस कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव भरत शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों के लिए बनाई गई न्यू पेंशन योजना में बहुत खामियां हैं. हालांकि केंद्र सरकार के साथ ही देश के कई राज्यों ने कर्मचारियों के हितों के मद्देनजर इन खामियों को मानते हुए केंद्र कर्मचारियों के दिव्यांग व निधन होने पर उनके स्वजनों के लिए पारिवारिक पेंशन प्रदान कर दी है. लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं.