मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल ने एक बहुत बड़ी सौगात दी है. सरकार ने धर्मपुर में जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय देने का फैसला किया है. जलशक्ति विभाग के कार्यालय से ना सिर्फ धर्मपुर, ब्लकि जोगिन्द्रनगर व सरकाघाट विस क्षेत्र को भी सीधा लाभ पंहुचेगा. इससे पहले इन क्षेत्र के लोगों को मंडी व सुंदरनगर जाना पड़ता था, लेकिन अब धर्मपुर में ही यह वृत कार्यालय खुलने से इसका लाभ उन्हें मिलेगा. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पानी की समस्या जो रहती थी उससे भी निजात मिलेगी.
सरकार का जताया आभार
धर्मपुर में जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया है. प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर में जलशक्ति विभाग का वृत कार्यालय खुलना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह सब जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से संभव हुआ है. इसके लिए धर्मपुर की जनता प्रदेश सरकार व जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद करती है.
वहीं, मंडलाध्यक्ष पूर्ण चंद, महामंत्री प्रताप सकलानी, ब्यासदेव शास्त्री सहित समस्त मंडल कार्यकारणी सदस्यों, प्रदेश व जिला कार्यकारणी सदस्यों, समस्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार व जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें :-प्रशासन ने जारी की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन, बिना काम आने-जाने पर बरती जाएगी सख्ती