हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सेवकों से करसोग BDO ने मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट, कहा- लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी

मनरेगा के तहत वर्ष 2019-20 के लिए अप्रूव हुई 103 करोड़ की शेल्फ के तहत फील्ड स्टाफ को सख्त निर्देश और ग्राम रोजगार सेवकों से फील्ड में चल रहे कार्यों पर प्रॉग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई.

नए कार्यों के लिए फील्ड स्टाफ तैयार रहे :बीडीओ करसोग

By

Published : Jul 21, 2019, 8:45 AM IST

मंडी: जिला मंडी के करसोग में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान करसोग में मनरेगा और 14 वें वित्तायोग के तहत चल रहे कार्यों को लेकर पंचायत सचिव, तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों से फील्ड में चल रहे कार्यों पर प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई.

नए कार्यों के लिए फील्ड स्टाफ तैयार रहे :बीडीओ करसोग

अब फील्ड स्टाफ को अपने अपने क्षेत्रों में नए कार्य शुरू करने के लिए तैयार रहना होगा. मनरेगा के तहत वर्ष 2019-20 के लिए अप्रूव हुई 103 करोड़ की शेल्फ के तहत लोगों को अब मास्टर रोल जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रदेश के शिक्षाविदों का सुझाव, हिंदी और संस्कृत को स्कूलों में किया जाए अनिवार्य

मनरेगा के तहत करसोग खंड में करोड़ों के काम चल रहे हैं. इसमें भूमि सुधार सहित रेन हार्वेस्टिंग टैंक मुख्य कार्य शामिल है, लेकिन देखने में आया है कि फील्ड में एक बार काम शुरू होने के बाद उसे समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है.

नए कार्यों के लिए फील्ड स्टाफ तैयार रहे :बीडीओ करसोग

जिसका खुद बीडीओ ने संज्ञान लिया था. ऐसे में अब बीडीओ ने पेंडिंग कार्यों को समय पर पूरा करने के आदेश जारी किए हैं. ताकि वर्ष 2019-20 अप्रूव हुए कार्यों को समय पर शुरू किया जा सके.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में रफ्तार पकड़ेगा मानसून , इस दिन होगी भारी बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details