करसोग: जिन परिवारों के पास अभी गैस कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे लोगों के पास हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन लेने का सुनहरा अवसर है. प्रदेश सरकार ने हर पात्र परिवार को गैस कनेक्शन की सुविधा देने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है.
इसके तहत जो परिवार 2 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुई ग्राम सभा या फिर इसके बाद अस्तित्व में आए, इन सभी परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया जाएगा.
जो परिवार इस सुविधा का लाभ लेने से छूट गए हैं, ऐसे सभी लोग 31 जुलाई तक संबंधित पंचायत में सचिव के पास आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं. बशर्ते की इन लोगों के पास अपना या फिर राज्य और केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना का किसी भी तरह का कोई घरेलू गैस कनेक्शन न हो.
इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पंचायतों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए लोगों को आवेदन के साथ परिवार की नकल लगानी होगी.
आवेदन के समय परिवार के मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति सहित दो फोटो भी देने होंगे. इसके अतिरिक्त आधार की कॉपी भी आवेदन के साथ जरूरी होगी. इन शर्तों को पूरा न करने वाले आवेदनकर्ता का फॉर्म रद्द किया जा सकता.