मंडी:मंडी जिला के बरच्छवाड़ में बना नया बस स्टैंड किसी तबाही को निमंत्रण दे रहा है. वैसे तो नदी नालों पर एनजीटी के द्वारा किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई जाती है, लेकिन सरकाघाट के बरच्छवाड़ में बनाया गया नया बस स्टैंड भी खड्ड के मुहाने पर ही निर्मित किया गया है. पहले यहां पर एचआरटीसी की कार्यशाला थी, मगर अब यहां पर बस स्टैंड का निर्माण किया गया है.
बरसात में इस खड्ड का बहाव इतना तेज रहता है कि यह खड्ड कभी भी समय अपनी दिशा बदल सकती है और बड़ी तबाही ला सकती है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण धर्मपुर बस स्टैंड पर 2015 में खड्ड के कारण आई भयंकर बाढ़ है. इस बाढ़ के कारण दर्जनों बसें बह गई थी और कई एकड़ जमीन का नुकसान हुआ था.