मंडी:पुलिस को चकमा देकर भागे चरस तस्कर नेपाली युवक को मनाली के जगतसुख में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को सदर पुलिस ने पौने दो किलो चरस के साथ 10 फरवरी की रात को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को दबोचने मनाली गई पुलिस से हाथ छुड़वाकर शातिर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था.
इस घटना के बाद मंडी पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया था. मंडी पुलिस ने कुल्लू पुलिस को भी घटना बारे सूचित किया था. पुलिस की चौकसी के चलते ही आरोपी मनाली से बाहर नहीं निकल पाया था. लगातार मंडी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. सोमवार सुबह एएसआई तेज सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर की टीम ने आरोपी को नागनी नाला के नजदीक जगतसुख को मनाली में जंगल की तरफ भागते हुए दबोचा.