मंडी: मंडी में एचआरटीसी द्वारा अतिक्रमण का हवाला देकर निगम की जमीन पर जाले लगाए जा रहे हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एचआरटीसी के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है. इस विरोध के चलते एचआरटीसी और लोगों के बीच विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एचआरटीसी के डीएम के आदेशों पर नेला वार्ड में कुछ लोगों के घरों के बाहर जाले लगा दिए गए हैं.
घरों के बाहर जाले लगाने पर बढ़ा बवाल: मिली जानकारी के अनुसार निगम ने बाकायदा इन जालों को लगाने के लिए टेंडर निकाले हैं और अब यह जाले लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि निगम द्वारा लोगों के घरों के लिए बने रास्तों पर यह जाले नहीं लगाए गए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि इन रास्तों पर भी जाले लगाने की धमकी दी जा रही है.
HRTC के विरोध में उतरे नेला वार्ड के लोग: स्थानीय निवासी अनिल बैहल, अशोक शर्मा, विजय शर्मा और सोनिया ने बताया कि जिस रास्ते को निगम वाले बंद कर रहे हैं, वो रास्ता सदियों पुराना है. निगम अवैध कब्जों की बात कर रहा है, जबकि निगम की जमीन पर किसी ने भी कोई कब्जा नहीं किया है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम के जीएम और डीसी मंडी से भी की है और मौके पर आकर इसका समाधान करने की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि घरों के बाहर लगे जालों से उन्हें अपने ही घर कैदखाने की तरह लगने लग गए हैं.