धर्मपुर-मंडी: नीलकंठ महादेव मंदिर कांढापतन की सरकारी कमेटी ने मंदिर का कार्यभारी संभाल लिया है. मंदिर परिसर में पहली बैठक एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न भी हो गई जिसमें सबसे पहले सभी सदस्यों का परिचय हुआ और उसके बाद पुरानी कमेटी से मंदिर का लेखा जोखा मांगा गया.
पहले यहां मंदिर कमेटी और थी और अब सरकार ने इस मंदिर का सरकारी करण कर दिया है और कमेटी का अध्यक्ष एसडीएम धर्मपुर को बनाया है. वहीं, बैठक में आने वाली शिवरात्रि को धूमधाम से मनाने का भी निणर्य लिया गया. बैठक में एसडीएम ने मंदिर की वर्तमान संपत्ति और आय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक में उपस्थित सदस्यों से मंदिर की परम्पराओं के बारे में जानकारी ली गई मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, मंदिर पुजारी, चौकीदार व सफाई कर्मचारी का ब्यौरा लिया.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व देखरेख के बारे चर्चा की गई. इसके अलावा मंदिर में चढ़ावे की गणना और लेखा जोखा का प्रबंध, मंदिर में विभिन्न विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की गई. मंदिर में क्या क्या हो सकता है इसमें क्या कार्य करने की जरूरत है इसके बारे में लोगों के सुझाव लेने पर भी सहमति बनी. इस स्थान को कैसे और उभारा जा सकता है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और रणनीति भी तैयार की गई.