मंडी: एनसीसी कैडेट्स जिला की पांच पुलिस स्टेशनों के तहत आने वाले क्षेत्र में तैनात होकर लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करेंगे. सोमवार से शुरू हुआ यह अभियान आगामी कई दिनों तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करेंगे.
बता दें कि इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स लोगों को मास्क पहनने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करेंगे. मंडी केसरी मंच पर एनसीसी कैडेट्स को लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस ठाकुर ने ट्रेनिंग दी, जिसमें एनसीसी कैडेट्स को जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार लोगों को जागरूक करने के बारे में जानकारी दी गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस ठाकुर ने बताया कि कोरोला महामारी को लेकर एनसीसी कैडेट्स पहले भी ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी जिला में 80 एनसीसी कैडेट्स ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होंगे, जिसमें लड़कियों को भी शामिल किया गया है.