करसोग: शनिवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के तत्तापानी बूथ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तत्तापानी में 39 मतदान केंद्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रिटायर्ड कैप्टन मीन चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस मौके पर सुधीर शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में समस्त उपस्थित लोगों को मतदान के बारे में अवगत करवाया. इसके बाद मीन चंद शर्मा ने अभी लोगों को शपथ दिलाई और अपने विचार सांझा किए. उन्होंने सभी नए मतदाताओं से निर्भय होकर स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया. मुख्यातिथि ने चुनाव प्रणाली पर विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे व युवाओं से मजबूत लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निश्चित करने का आह्वान किया.
मीन चंद शर्मा ने कहा कि युवा आने वाले समय के कर्णधार हैं इसलिए सभी को अपने मत का स्वतंत्र निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करना चाहिए ताकि सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके. बूथ स्तर अधिकारी अनिल कुमार ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि व उपस्थित सभी मतदाताओं का कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट किया.
तत्तापानी में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस बूथ स्तर के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि समय-समय पर तत्तापानी मतदान केंद्र की के तहत आने वाले चारों मुहाल का घर घर जाकर दौरा करते रहते हैं और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने व 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान