हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

National Girl Child Day 2023: करसोग की धरती के लिए बेटी है रत्न, राष्ट्रीय औसत से अधिक है शिशु लिंगानुपात

24 जनवरी को हर साल देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में करसोग में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (National Girl Child Day celebrate in Karsog) (National Girl Child Day 2023)

National Girl Child Day 2023.
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023.

By

Published : Jan 19, 2023, 3:45 PM IST

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने ब्लाॅक कार्य दल के सभी सदस्यों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलाई, लेकिन सुखद पहलू ये है कि करसोग की धरती के लिए बेटी ही रत्न है. यहां लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है.

करसोग की धरती के लिए बेटी है रत्न- आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक करसोग में प्रति हजार लड़कों पर लिंगानुपात 983 है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर में ये अनुपात 919 है. हिमाचल प्रदेश में (प्रति एक हजार लड़कों पर) शिशु लिंगानुपात 909 है. वहीं, वर्तमान में मंडी जिले में शिशु लिंगानुपात 939 है.

करसोग में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम.

बेटी के जन्म पर मनाया जाता है उत्सव-करसोग में शिशु लिंगानुपात राष्ट्रीय स्तर से यूं ही बेहतर नहीं हुआ है. यहां बेटी के जन्म पर उत्सव मनाया जाता है. ये जिम्मा खुद ग्रामीण महिलाओं ने संभाला है. बेटी के जन्म पर यहां महिलाएं बधाई गीत गाती हैं. यही नहीं महिलाएं बेटी के जन्म वाले घर पर जाकर खुशियां मनाती है और परिवार को गुडिया और अन्य उपहार दिए जाते हैं. इसके अतिरिक्त अब बेटी के जन्मदिन पर पौधरोपण भी किया जाता है.

बेटी होने पर किया जाता है पौधरोपण- भंधल गांव के संजय ठाकुर बेटी रुद्राक्षी ठाकुर के जन्मदिन पर हर साल पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करते हैं. बेटी के जन्मदिन पर उत्सव मनाया जाता है. इस मौके पर घर पर खीर सहित कई तरह के पकवान तैयार कर गांव के सभी बच्चों को भोजन भी करवाया जाता है. ऐसे में संजय ठाकुर का परिवार अब तक 40 से अधिक पौधे लगा चुका है.

रोजाना कई गतिविधियां की जाएंगी आयोजित-बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा. इसकी कड़ी में सप्ताह भर चलने वाले अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी. जिनमें मुख्य रूप से महिला ग्राम सभा, स्कूलों में स्लोगन व भाषण प्रतियोगिताएं और पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लाहौल का एक ऐसा गांव जहां बेटी के पैदा होने पर मनाया जाता है गोची उत्सव, नाच गाकर मनाते हैं खुशियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details