मंडी: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने मंडी जिला के थुनाग से वर्चुअल माध्यम से चिकित्सकों को संबोधित करते हुए समाज की पीड़ाओं को कम करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चिकित्सक केवल बहुमूल्य जीवन ही नहीं बचाते हैं, बल्कि मरीजों का उपचार कर उनके दर्द और पीड़ा को भी कम करते हैं.
सीएम ने चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को किया संबोधित
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और विख्यात चिकित्सक डॉ. बिधान चन्द्र रॉय की जयंती (Dr. Bidhan Chandra Roy Birth Anniversary) और पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. डाॅ. राॅय एक महान चिकित्सक थे जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया. उन्होंने कहा कि यह दिन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो अपनी जान जोखिम को डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर से विश्वभर के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान और बलिदान का स्मरण करवाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय उप महाद्वीप में डाॅ. राॅय को प्रथम चिकित्सा सलाहकार भी कहा जाता है. ब्रिटिश मेडिकल जरनल के अनुसार वह अपने समकालीन चिकित्सकों से प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी थे. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (national doctors day) लोगों का जीवन बचाने में चिकित्सकों की भूमिका और दायित्व और उनके कार्यों व कर्तव्यों को स्मरण करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
तीसरी लहर से निपटने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों ने सैकड़ों जीवन बचाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालकर रात-दिन कार्य किया. उन्होंने कहा कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में विचार न करके उन्होंने देश की सेवा को ही सबसे ऊपर माना. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पबद्ध है और कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है.