हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Doctor's Day: CM जयराम ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर की डॉक्टरों की सराहना - मुख्यमंत्री की पत्नी डाॅ. साधना ठाकुर

आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (national doctors day) है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों के योगदान को लेकर डॉक्टरों का आभार प्रकट किया.

national doctors day
CM जयराम ने की डॉक्टरों की सराहना.

By

Published : Jul 1, 2021, 5:55 PM IST

मंडी: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने मंडी जिला के थुनाग से वर्चुअल माध्यम से चिकित्सकों को संबोधित करते हुए समाज की पीड़ाओं को कम करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चिकित्सक केवल बहुमूल्य जीवन ही नहीं बचाते हैं, बल्कि मरीजों का उपचार कर उनके दर्द और पीड़ा को भी कम करते हैं.

सीएम ने चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को किया संबोधित

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और विख्यात चिकित्सक डॉ. बिधान चन्द्र रॉय की जयंती (Dr. Bidhan Chandra Roy Birth Anniversary) और पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. डाॅ. राॅय एक महान चिकित्सक थे जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया. उन्होंने कहा कि यह दिन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो अपनी जान जोखिम को डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर से विश्वभर के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान और बलिदान का स्मरण करवाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय उप महाद्वीप में डाॅ. राॅय को प्रथम चिकित्सा सलाहकार भी कहा जाता है. ब्रिटिश मेडिकल जरनल के अनुसार वह अपने समकालीन चिकित्सकों से प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी थे. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (national doctors day) लोगों का जीवन बचाने में चिकित्सकों की भूमिका और दायित्व और उनके कार्यों व कर्तव्यों को स्मरण करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

वीडियो.

तीसरी लहर से निपटने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों ने सैकड़ों जीवन बचाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालकर रात-दिन कार्य किया. उन्होंने कहा कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में विचार न करके उन्होंने देश की सेवा को ही सबसे ऊपर माना. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पबद्ध है और कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है.

हिमाचल में 5 हजार बेड उपलब्ध

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए बिस्तर क्षमता को 1200 से बढ़ाकर पांच हजार कर दिया है. पिछले एक साल के दौरान प्रदेश में आठ पीएसए संयत्र स्थापित किए गए और इस वर्ष 15 अगस्त तक लगभग 28 पीएसए संयत्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मरीजों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नाहन (Medical College Nahan), हमीरपुर और चंबा में भवन निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि हिमाचल प्रदेश को देश का खुशहाल और स्वस्थ राज्य बनाने के लिए प्रदेश के चिकित्सक इसी समर्पण और सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Doctor's Day Special: पोशाक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हिमाचल के डॉक्टर्स, देश भर में बनाई पहचान

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने कोविड-19 महामारी की इस परीक्षा की घड़ी के दौरान प्रदेश का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को चिकित्सकों पर पूर्ण विश्वास है और यह किसी भी व्यवसाय के लिए सच्ची पूंजी और पुरस्कार है. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी (Himachal Pradesh Red Cross Society) अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा और मुख्यमंत्री की पत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ये भी पढ़ें:श्रद्धालुओं के लिए खुला मां श्री नैनादेवी का दरबार, करीब 70 दिन बाद दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details