मंडी :मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या एक बार फिर हिमाचली कलाकारों के नाम रही. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक अनुज शर्मा नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी गायकी से धमाल मचाया.
हिमाचली गायक अनुज शर्मा ने पुराने हिंदी गाने गाकर सभी का दिल जीता, वहीं नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने हिमाचली गाने गाकर समा बांध दिया. पंडाल में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की हिमाचली नाटकों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो गया. कुलदीप शर्मा ने रोहडू जाना, बडियां जो तुड़का, शिल्पा शिमले वालिए, मस्त बाबा इत्यादि गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.