मंडी: जिला के धर्मपुर क्षेत्र में शनिवार 17 अक्टूबर को चोलथरा शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में नारी जागरण और शक्ति मिलन का कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम आदर्शनी वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में जगजननी जगदंबा के सानिध्य में लगभग 20 पंचायतों से महिला मंडल एकत्रित होंगे जो अपने कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां परंपरागत परिधानों में देंगे. कार्यक्रम धर्मपुर में परंपरागत हर वर्ष मनाया जाता है जो इस बार करोना और लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाया था. उसी कार्यक्रम को नवरात्रि की प्रतिपदा पर रखा गया है.
इस अवसर में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति, बागवानी, सैनिक कल्याण और आबकारी कराधान मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. उनके साथ पॉलिटिकल एडवाइजर त्रिलोक जम्वाल विशेष अतिथि होंगे. उन्हीं के माध्यम से महिला मंडलों को प्रोत्साहन के रूप में उपहार भी भेंट किए जाएंगे.
आदर्शनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वंदना गुलेरिया ने मीडिया को बताया कि सभी महिला मंडलों को बताया गया है कि वे मास्क पहनकर के कार्यक्रम में आएं और उचित दूरी का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं. इस कार्यक्रम को लेकर के स्थानिया जनता में तथा महिलाओं में भारी उत्साह है.
ये भी पढ़ें -त्योहार के सीजन के लिए सोलन पुलिस तैयार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात होंगे जवान