मंडी: हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन (Himachal Pradesh NCC Army Battalion) ने एनसीसी कॉम्प्लेक्स (NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex) का नाम बदलकर खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स (NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex) कर दिया है. हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनोनयन समारोह का आयोजन किया. समारोह में कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस अवसर पर खुशाल ठाकुर को एनसीसी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया गया.
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वाईपी शर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. उन्होंने कहा एनसीसी बटालियन परिसर का नाम खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स रखना सदैव प्रेरणा देता रहेगा. रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर ने कहा कि एनसीसी का उनके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. एनसीसी ने उनके जीवन में एक नया अध्याय प्रारंभ किया और उन्होंने भारतीय सेना में बतौर अधिकारी ज्वाइन किया.