करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग का प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होगा. यहां मेला लगाने के लिए उच्च न्यायालय से मैदान की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने लोगों के मनोरंजन को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए प्रशासन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन करने जा रहा और कलाकारों से प्रस्तुति देने के लिए 18 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं. कोई भी इच्छुक कलाकार निर्धारित की गई तारीख तक ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकता है. सांस्कृतिक संध्याओं के लिए अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा.
दिन में भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:करसोग में तीन साल बाद आयोजित होने वाले नलवाड़ मेले में लोगों के मनोरंजन के दिन के समय भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, इसमें स्थानीय कलाकार लोगों को भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसमें लोक गीतों सहित कलाकार अन्य कई तरह की प्रस्तुति देंगे. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश स्तर के कई नामी कलाकार सुरों की मिठास घोलेंगे.