सुंदरनगर: 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले नालनी सुकेत देवतामेले के लिए सर्वदेवता कमेटी सुंदरनगर ने मेले में आने वाले प्रमुखदेवी देवताओं के रवाना होने का टाइम टेबल जारी कियाहै.
कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि 174 देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है और उन्हीं के भव्य स्वागत और उनके ठहरनेकी बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत मेले के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपनी कोठी से रवाना हो गए हैं. देवता जी डोलधार, मलोह, फागला, बोबर, डैहर, ऋषिकेश, जलोड़, सलवणा, कांगू, हराबाग, भवाणा, पुगं होते हुए राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर मेले में हाजरी लाएंगे.
कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि इस बार देवता को नए चांदी के पांचछत्रों के साथ लाया जा रहा है. सुंदरनगरजनपद का क्षेत्र देवता के अधीनहै और देवता इस क्षेत्र (हारी) के मालिक भी है. उन्होंने बताया कि देवता जी के 51 थड्डे हैं, जो कि सुंदरनगर, करसोग और बिलासपुर आदि स्थानों में स्थित है.