हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में नड्डा-जयराम ने याद किए कॉलेज के दिन, ब्रेड समोसे और पुराने दोस्त पॉल पेंटर का किया जिक्र - सीएम जयराम ठाकुर

प्रदेश दौरे पर आए बीजेपी के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री ने मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक दूसरे के साथ बिताई अपनी पुरानी यादों को साझा किया.

नड्डा और जयराम

By

Published : Oct 9, 2019, 9:07 PM IST

मंडी: मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर अभिनंदन समारोह में भाजपा के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर ने पुराने दिनों को खूब याद किया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एकसाथ मंच पर अपनी पुरानी यादों को साझा किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने जगत प्रकाश नड्डा के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि नड्डा जी छात्र राजनीति से ही काफी लोकप्रिय रहे. जब दूसरे दल दबाव की राजनीति करते थे, तो उस वक्त भी नड्डा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ती थी.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा जब मंडी आते थे तो उस समय संगठन की बैठकें करने के बाद ब्रेड समोसे का लंच किया करते थे. सीएम ने इस दौरान अपने पुराने दोस्त पॉल पेंटर का भी जिक्र किया जिसकी दुकान पर नड्डा अकसर जाया करते थे.

इस अवसर पर जेपी नड्डा ने भी अपने पुराने दिनों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मंडी शहर की कोई दीवार ऐसी नहीं है जिसे वह अच्छी तरह से न जानते हों. छात्र राजनीति के समय में उन्होंने मंडी शहर की दीवारों पर दीवार लेखन का कार्य किया था और उस दौरान उन्होंने कई नेताओं की यहां जनसभाएं भी करवाई थी.

वीडियो.

नड्डा ने कहा कि आज दो दिनों के समय के भीतर उनके कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता आ गए, जबकि उन दिनों में भीड़ जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details