हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: नाचन विधायक विनोद कुमार ने स्वास्थ्य चिकित्सकों को बांटी PPE किट्स

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बग्गी में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने स्वास्थ्य चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदान की. स्वास्थ्य विभाग को 50 पीपीई किट प्रदान की गई, जिसमें पीएचसी बग्गी को 5, मेडिकल कॉलेज नेरचौक को 20, सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर को 10, सिविल हॉस्पिटल गोहर को 10 और पीएचसी चौक को 5 किट प्रदान की गई.

PPE kits to health practitioners
स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीआ किट्स दान करते विधायक.

By

Published : May 3, 2020, 7:49 PM IST

नाचन/मंडी: कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार और प्रसाशन लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म किया जा सके. लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बग्गी में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने स्वास्थ्य चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदान की. विधायक विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना की इस महामारी में दिन रात सबकी रक्षा करने वाले स्वास्थ्य चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट बांटी गई हैं, जिससे डॉक्टर पूरी तरह से सुरक्षित रह सके.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि देश में लॉकडाउन शुरू के दिन से नाचन मंडल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाचन की जनता की ओर से कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए 1300 परिवारों को राशन वितरित किया गया है. नाचन क्षेत्र की हर पंचायत मे 6,000 मीटर कपड़ा प्रदान किया गया, जिससे 70 हजार के करीब लोगों को मास्क वितरित किए गए.

जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को 50 पीपीई किट प्रदान की जा रही है, जिसमें पीएचसी बग्गी को 5 किट, मेडिकल कॉलेज नेरचौक को 20 किट, सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर को 10 किट, सिविल हॉस्पिटल गोहर को 10 किट और पीएचसी चौक को 5 किट प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि नाचन क्षेत्र में 2 गौ सदन बने है. वहां के पशुओं के लिए 22 हजार किवंटल तुडी प्रदान की जाएगी. इस मौके पर नाचन के अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र राणा, एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा, बीएमओ रत्ती डॉ. पुष्पराज, स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ. रीना चंदेल, डॉ. अमित ठाकुर, समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details