नाचन/मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ता जा रहे हैं. प्रदेश में जारी कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार के कई मंत्री और विधायक करोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
इसी क्रम में मंगलवार शाम की ताजा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं. नाचन विधायक विनोद कुमार अपने रैपिड एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आए थे और इसके उपरांत लिए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें सुंदरनगर व नाचन विधानसभा क्षेत्र की सीमाएं साथ-साथ लगती हैं और पहले ही सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. इससे मंडी जिला की चिंता और अधिक बढ़ गई है.