सुंदरनगर/ मंडी: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए नाचन जन कल्याण सेवा समिति द्वारा मंगलवार को उपमंडल के अधिवक्ताओं और एसडीएम ऑफिस के स्टाफ को मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए. साथ ही समाजसेवियों द्वारा लोगों से आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलने की अपील की गई.
नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए सुंदरनगर कोर्ट नंबर एक और दो में न्यायाधीशों और स्टाफ को मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए हैं, क्योंकि वो कोरोना जैसे संकट काल के दौरान जनहित में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान के माध्यम से भी एसडीएम कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग को मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से देश और दुनिया की जनता गुजर रही है. इसी बीच समिति की ओर से आमजन को आवश्यक वस्तुएं भेंट की जा रही हैं, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.