सुंदरनगर: प्रदेश सरकार और प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है. सड़कों पर पड़े गड्ढे कई बार लोगों के लिए जानलेवा भी बन जाते हैं. वहीं, प्रशासन से बार बार सड़कों की स्थिति सुधारने की मांग पूरा न होने पर लोग अपने स्तर पर ही इन सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं.
ऐसा ही जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. यहां समाजसेवी संगठन नाचन जनकल्याण समिति के सदस्यों ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नौलखा में सड़क में बने गढ्ढों को भरा. ये काम समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में किया गया.
इस बारे में जानकारी देते हुए नौलखा गांव के स्थानीय निवासी प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि नौलखा से डडौर तक फोरलेन कार्य शुरू होने के बाद हाइवे की हालत खराब है. सड़क के बीचोंबीच जानलेवा गड्ढे हैं, जिसमें गिरकर आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे है. उन्होंने कहा कि इन गड्ढों के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर एसडीएम और एनएचएआई को भी शिकायत की गई, लेकिन आज दिन तक इस पर कोई काम नहीं किया गया. इस कारण आए दिन यहां पर हादसे होते हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी इसे एनएचएआई का हिस्सा होने की बात कहता है. वहीं, एनएचएआई कंपनी के ऊपर जिम्मेदारी थोप देती है. इसलिए नाचन जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान और उनकी टीम के द्वारा आज इन गड्ढों को कंक्रीट से भरकर सराहनीय काम किया है.