हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-21 पर बने गड्ढों को लोगों ने भरा, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - Nachan Jan kalyan samiti news

नाचन विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी संगठन नाचन जनकल्याण समिति के सदस्यों ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नौलखा में सड़क में बने गढ्ढों को भरा. ये काम समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में किया गया.

chandigarh manali NH 21
चंडीगढ़-मनाली NH-21

By

Published : Sep 17, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 3:05 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश सरकार और प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है. सड़कों पर पड़े गड्ढे कई बार लोगों के लिए जानलेवा भी बन जाते हैं. वहीं, प्रशासन से बार बार सड़कों की स्थिति सुधारने की मांग पूरा न होने पर लोग अपने स्तर पर ही इन सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं.

ऐसा ही जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. यहां समाजसेवी संगठन नाचन जनकल्याण समिति के सदस्यों ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नौलखा में सड़क में बने गढ्ढों को भरा. ये काम समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में किया गया.

वीडियो.

इस बारे में जानकारी देते हुए नौलखा गांव के स्थानीय निवासी प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि नौलखा से डडौर तक फोरलेन कार्य शुरू होने के बाद हाइवे की हालत खराब है. सड़क के बीचोंबीच जानलेवा गड्ढे हैं, जिसमें गिरकर आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे है. उन्होंने कहा कि इन गड्ढों के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़क की खराब स्थिति को लेकर एसडीएम और एनएचएआई को भी शिकायत की गई, लेकिन आज दिन तक इस पर कोई काम नहीं किया गया. इस कारण आए दिन यहां पर हादसे होते हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी इसे एनएचएआई का हिस्सा होने की बात कहता है. वहीं, एनएचएआई कंपनी के ऊपर जिम्मेदारी थोप देती है. इसलिए नाचन जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान और उनकी टीम के द्वारा आज इन गड्ढों को कंक्रीट से भरकर सराहनीय काम किया है.

नाचन जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 की हालत दयनीय बनी हुई है. इसको लेकर नाचन जनकल्याण समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकताओं ने अपने स्तर पर कंक्रीट से गड्ढे भरे गए हैं.

मंडी जिला से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के बावजूद जिला की सड़कों की ऐसी स्थिति होना शर्म की बात है. ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन इन जानलेवा गढ्ढों को नहीं भरेगा तो नाचन जनकल्याण समिति के साथ अन्य सामाजिक संगठन अपने स्तर पर ही इन गड्ढों को भरेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक नवीन मिश्रा ने बताया कि बरसात के चलते हाईवे पर कुछ जगह गड्ढे पड़े हैं, जिसको जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा. लोगों को किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:ससुराल पक्ष पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप, अब वीडियो में सास को पीटती दिखी बहू

Last Updated : Sep 17, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details