करसोग:प्रदेश भर में महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत भरी खबर है. सरकार ने डिपुओं में जुलाई महीने से तेल का भाव कम कर दिया है. राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को अब 110 रुपए में सरसों का तेल मिलेगा. यही नहीं उचित मूल्य की दुकानों में पहली बार APL और BPL को एक रेट पर तेल दिया जाएगा. पहले एपीएल उपभोक्ताओं को सरसों का तेल 147 रुपए और बीपीएल परिवारों को 142 रुपए में सरसों का तेल मिलता था. वहीं, टैक्स पेयर को भी 115 रुपए में सरसों तेल मिलेगा.
37 रुपए कम हुआ सरसों तेल का भाव: राज्य में एपीएल परिवारों को 110 रुपए में तेल मिलेगा. ऐसे में इन परिवारों को अब 37 रुपए सस्ता तेल दिया जाएगा. इसी तरह से बीपीएल परिवारों को मिलने वाला सरसों तेल का भाव भी 32 रुपए कम हुआ है. इन परिवारों को भी 110 रुपए में ही तेल उपलब्ध होगा. वहीं सरकार ने आयकरदाताओं को भी राहत प्रदान की है. ऐसे उपभोक्ताओं को डिपुओं में 45 रुपए सस्ता तेल मिलेगा. यानी आयकरदाताओं को अब 115 रुपए तेल दिया जाएगा. इस प्रकार से सरकार ने सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को राहत दी है.